
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक अधिकारी की पत्नी होने का धौंस दिखाने वाला वीडियो सामने आया हैं। जनपद के जिलाधिकारी की पत्नी से जुड़ा मामला सामने आया हैं जिसमे उनके साथ के पुलिसकर्मी भी उनका सहयोग दे रहे हैं। अधिकारी की पत्नी एक दुकान पर शॉपिंग के लिए गई हुई थी। जहां उसने दुकानदार और उनके स्टाफ के साथ झगड़ा किया और मारपीट भी की।
दरअसल फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रवि रंजन की पत्नी बुधवार को शॉपिंग के लिए गई हुई थी। इस दौरान सामान गाड़ी में रखवाने को लेकर उनकी दुकानदार के साथ नोकझोक हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने और उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने दुकानदार के साथ बदतमीजी की और पिटाई भी की। साथ ही साथ दुकान में लगे CCTV कैमरे और पूरे स्टाफ के मोबाइल भी साथ ले गए।
इस घटना के बाद पुलिस ने उस दुकान के खिलाफ केस में दर्ज किया हैं। साथ ही दुकानदार और पूरे स्टाफ को थाने भी उठा ले गए। जिसके बाद गुस्साए व्यापार मंडल ने भी इस केस में नाराजगी जताई है। हालंकि अभी तक जिलाधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया हैं। न उन पर कोई एक्शन लिया गया है।









