
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे. साइट पर पहुंचते ही उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी समर्थकों से अपील की और कहा, ”थोड़ा सोचो, बीजेपी ने दिल्ली को गंदगी और कूड़े के पहाड़ के अलावा क्या दिया? अपनी पार्टी को एक बार के लिए भूल जाओ और देश को वोट दो.”
मेरी बीजेपी के समर्थकों से अपील है -“थोड़ा सोचो। बीजेपी ने दिल्ली को गंदगी और कूड़े के पहाड़ों के सिवाय क्या दिया? एक बार अपनी पार्टी भूलकर देश के लिये वोट दो” https://t.co/OtlC94ZCVv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022
गाजीपुर लैंडफिल साइट यूपी में स्थित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े कचरे के ढेर में से एक है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के आगामी चुनावों से पहले केजरीवाल ने इस साइट का दौरा किया और बीजेपी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला.
उन्होंने दिल्ली नगर निकाय में भाजपा के शासन की भी खुलकर आलोचना की और कहा, ”दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बैठी भाजपा ने दिल्ली में हर जगह कचरा फैलाया है. आज मैं उनका गाजीपुर कचरा पहाड़ देखने आया हूं.”
पिछले 15 से दिल्ली नगर निगम में बैठी भाजपा ने पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रखा है, आज इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने आया हूँ। LIVE https://t.co/c9Fs1KTTGv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘एक दिन संबित पात्रा भी कहेंगे कि बीजेपी गंदी पार्टी है और आप अच्छी पार्टी है.’ उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन आएगा जब सभी भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन जाएंगे. वहीं उन्होंने खुद को लोगों की दिल जीतने वाला एक जादूगर बताया और कहा, “मैं एक जादूगर हूं, मुझे पता है कि कैसे दिल जीतना है, मैं लोगों के लिए काम करूंगा और सिर्फ काले झंडे के साथ उनकी तरह खड़ा नहीं रहूंगा.”
हमें लोगों के दिल जीतने हैं, इनकी तरह लड़ाई झगड़ा नहीं करना। pic.twitter.com/wgAFoFlduQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022
सीएम केजरीवाल ने अपनी पार्टी के बारे में भी शेखी बघारते हुए कहा, ”हम योग्यता कमाते हैं, कांग्रेस जीरो हो गई, एक दिन बीजेपी भी जीरो हो जाएगी.” केजरीवाल की आम आदमी पार्टी MCD के गठन के बाद पहली बार नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली में तीन लैंडफिल साइटों के कुप्रबंधन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. बता दें कि MCD चुनाव इस साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में होने की संभावना है.









