बागपत: भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिम से लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया घायल, भाजपा नेता समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता शेखर ने दर्जनों साथियों साथ मिलकर जिम से लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया,  हमलावरों के हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से तीनों घायलों को बागपत सीएचसी पर भर्ती कराया गया,

विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत

बागपत में भाजपा नेता की दबंगई सामने आई हैं, भाजपा नेता शेखर ने दर्जनों साथियों साथ मिलकर जिम से लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया,  हमलावरों के हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से तीनों घायलों को बागपत सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां उनका सभी घायलों का उपचार चल रहा हैं।  पीड़ित परिजनों ने बागपत कोतवाली में भजपा नेता समेत सभी हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, वहीं शोसल मीडिया पर हमले की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

दरसअल आपको बता दे कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के देशराज मोहल्ला निवासी रामकुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को भतीजे सोनू और भाजपा नेता शेखर के साथ पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। क़स्बे के गणमान्य लोगों ने दोनों के बीच समझौता कर दिया था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अनमोल, भतीजे अजय व विजय तीनों बर्फ खाने के पास जिम करने के लिए गए थे। जिम से वापस लौटते समय भाजपा नेता शेखर ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच करते हुए उनके ऊपर लाठी-डंडे, लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया। हमलावरों द्वारा किए गए हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में तीनों युवकों को बागपत सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। युवकों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बागपत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने बागपत कोतवाली में पहुंचकर भाजपा नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ नामजद व कई अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। बता दे कि किसी युवक ने अपने फोन से घटना की वीडियो बनाई। जो बाद शोसल मीडिया पर वायरल कर दी। इस पूरे मामले में बागपत कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button