
इंदिरा ने नक्सलवादियों पर कार्यवाही की उनकी कीमत भी चुकानी पड़ी। संविधान के दायरे में रहकर जो बोले उस पर कार्यवाही गलत है। फिलहाल बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को नक्सली और अर्बन नक्सली कह दिया जाता है और कार्यवाही की जाती है। लेकिन जो लोग आपके साथ रहकर देश तोड़ने की बात करते हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते।
आजम खान की सज़ा पर बोले पर प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी ने रामपुर विधायक पर हेट स्पीच मामले में हुई कार्रवाई पर कहा कि आजम खान पर कार्यवाही कर दी लेकिन जो लोग आपके साथ रहकर देश तोड़ने वाले बयान देते हैं अनुराग ठाकुर, निरंजन ज्योति, प्रज्ञा ठाकुर, साक्षी महाराज, प्रवेश वर्मा इन सब पर कार्यवाही कब होगी।
अखिलेश यादव के बयान का प्रमोद तिवारी ने किया समर्थन
अखिलेश यादव ने जो कहा है की विधानसभा चुनाव में नाम काटे गए है सही कहा है कई पुराने कांग्रेसी के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए गए है मैं अखिलेश के बयान से सहमत हूं।









