”पटना के घाट पर हमहू अरघिया देहब, हे छठ मईया” छठ लोकगीत गाते अमेरिका की क्रिस्टीन का वीडियो वायरल…

वीडियो में इसके बाद वो छठ महापर्व का लोकगीत, "पटना के घाट पर हमहू अरघिया देहब, हे छठ मईया'' गाती हुई नजर आती हैं. बता दें कि पिछले पांच साल से अमेरिका की क्रिस्टीन का ये वीडियो छठ के दौरान खूब वायरल होता है.

छठ महापर्व के नहाय-खाय अनुष्ठान शुरू होने के साथ ही चार दिनों का व्रत शुरू हो चूका है. इस बीच छठ महापर्व को लेकर देश ही नहीं विदेशों तक धूम है. उल्लास और उमंग का आलम ये है कि विदेशी नागरिक भी छठ की शुभकामनाएं दें रहे हैं. भारतीय लोगों के साथ विदेश के लोग भी छठ के रंगों में मगन हैं.

सोशल मीडिया पर अमेरिका की क्रिस्टीन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्रिस्टीन छठ महापर्व की शुभकामाएं देती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि क्रिस्टीन भोजपुरी में ये बधाई सन्देश दे रही हैं.

वीडियो में इसके बाद वो छठ महापर्व का लोकगीत, “पटना के घाट पर हमहू अरघिया देहब, हे छठ मईया” गाती हुई नजर आती हैं. बता दें कि पिछले पांच साल से अमेरिका की क्रिस्टीन का ये वीडियो छठ के दौरान खूब वायरल होता है.

उनकी छठ गीत गाने का अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आता है. लोग वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अमेरिका की क्रिस्टीन का वीडियो वायरल है.

Related Articles

Back to top button