
विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत
बागपत : पुलिस लाइन बागपत में एसपी नीरज कुमार जादौन ने परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मेस का भोजन चख कर गुणवत्ता जांची। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी नीरज कुमार जादौन शुक्रवार को करीब सात बजे पुलिस लाइन बागपत पहुंचे। एसपी ने पुलिस लाइन में परेड कराई और परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इसके बाद एसपी ने क्वार्टर गार्ड, बैरिक एवं डायल-112 आदि का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए मेस में बनाए जा रहे भोजन को खाकर गुणवत्ता परखी। जिसके बाद एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।









