
नशामुक्त उत्तरकाशी के संकल्प को सफल बनाते हुए मोरी पुलिस ने 704 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। जनपद के सभी सीओ, कोतवाली, थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ की टीम को अवैध नशा तस्करों की लगातार निगरानी कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने हेतु SP द्वारा निर्देशित किया गया है।
गौरतलब हैं कि नशा तस्करों की धरपक्कड एवं अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सम्बन्धितों को लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किये गए है। इसी क्रम में मोरी पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा 28 तारीख की रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत मोरी नैटवाड़ रोड पर कौटिल्य व ऋषम नाम के युवकों से 404.5 ग्राम व 299.5 ग्राम कुल 704 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ थाना मोरी पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर उक्त युवकों द्वारा बताया गया कि वह मोरी के ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीद कर अपने गृह जनपद देहरादून ले जा रहा थे, जहाँ वह मुनाफे के लिये चरस को छोटी-2 मात्रा में बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय उत्तरकाशी पेश किया जाएगा। बरामद अवैध चरस की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है।









