
डेस्क: फिरोजाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. यहां पर एक पीएससी के जवान के बेटी से पहले एक लड़के ने दोस्ती की बाद में उससे संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने कहा और ऐसा न करने पर उसे और उसके भाई का सर कलम करने की धमकी दी है.
दरअसल लड़के ने जवान की बेटी से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और बाद में उससे जबरन संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने को कहा जिसपर लड़की ने इससे इनकार किया तो लड़के ने सर कलम करने तक की धमकी दे डाली. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया है.
➡धर्म परिवर्तन-निकाह न करने पर दी धमकी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 30, 2022
➡सिपाही के बेटी-बेटे का सिर कलम करने की धमकी
➡शाहरुख नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी
➡पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया
➡धर्म परिवर्तन करने, निकाह का बना रहा था दबाव
➡शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का मामला.#Firozabad
दरअसल मामला फ़िरोज़ाबाद के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र का है जहाँ पीएससी में तैनात सिपाही की 22 बर्षीय बेटी फेसबुक के जरिये अमरोहा निवासी शाहरुख उर्फ विहान से जुडी ,लगभग एक माह पूर्व शाहरुख अपनी प्रेमिका से मिलने अमरोहा से फ़िरोज़ाबाद आया, उसके बाद वह उसे अपने साथ अमरोहा ले गया, बहा जाने के बाद उसके साथ निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दवाव बनाने लगा.
आपको बता दें कि शाहरुख द्वारा धर्म परिवर्तन करने का दवाव डालने लगा, इन दौरान पीड़ित को धमकी दी गई अगर वह उसके साथ निकाह नही करेगी तो बह उसके अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देंगा, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई ,पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.









