अपराध: धर्म परिवर्तन न करने पर सिपाही की बेटी -बेटे का सर कलम करने की धमकी

मामला फ़िरोज़ाबाद के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र का है जहाँ पीएससी में तैनात सिपाही की 22 बर्षीय बेटी फेसबुक के जरिये अमरोहा निवासी शाहरुख उर्फ विहान से जुडी ,लगभग एक माह पूर्व शाहरुख अपनी प्रेमिका से मिलने अमरोहा से फ़िरोज़ाबाद आया

डेस्क: फिरोजाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. यहां पर एक पीएससी के जवान के बेटी से पहले एक लड़के ने दोस्ती की बाद में उससे संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने कहा और ऐसा न करने पर उसे और उसके भाई का सर कलम करने की धमकी दी है.

दरअसल लड़के ने जवान की बेटी से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और बाद में उससे जबरन संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने को कहा जिसपर लड़की ने इससे इनकार किया तो लड़के ने सर कलम करने तक की धमकी दे डाली. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया है.

दरअसल मामला फ़िरोज़ाबाद के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र का है जहाँ पीएससी में तैनात सिपाही की 22 बर्षीय बेटी फेसबुक के जरिये अमरोहा निवासी शाहरुख उर्फ विहान से जुडी ,लगभग एक माह पूर्व शाहरुख अपनी प्रेमिका से मिलने अमरोहा से फ़िरोज़ाबाद आया, उसके बाद वह उसे अपने साथ अमरोहा ले गया, बहा जाने के बाद उसके साथ निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दवाव बनाने लगा.

आपको बता दें कि शाहरुख द्वारा धर्म परिवर्तन करने का दवाव डालने लगा, इन दौरान पीड़ित को धमकी दी गई अगर वह उसके साथ निकाह नही करेगी तो बह उसके अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देंगा, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई ,पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button