UP : विधायक के फोन से तिलमिलाए थानाध्यक्ष, बोले- 15 हजार में लिखता हूं मुकदमा, लेकिन अब लूंगा 20 हजार…

जौनपुर :हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में है। मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है। जहां पर सुरेरी थानाध्यक्ष की करतूत के चलते चर्चाओं का बाजार गर्म है। थाने में मुकदमा दर्ज कराने गए पीड़ित से थानाध्यक्ष ने मुकदमा लिखने के लिए 15 हजार रूपये घूस के तौर मांगा और कहा 15 हजार रूपये लाके दो तभी मुकदमा दर्ज करूंगा।

पीड़ित ने अपना दल से मड़ियाहूं के विधायक आरके पटेल पटेल से थानाध्यक्ष सुरेरी की बात कराई और निवेदन किया की विधायक जी थानाध्यक्ष से बोल दे की पैसा न ले और मुकदमा दर्ज कर ले।

विधायक से बात करने के बाद थानाध्यक्ष सुरेरी ने कहा अब मुकदमा लिखवाने का रेट 20 हजार हो गया क्योंकि तुमने विधायक से बात कराई है इसके लिए 5 हजार रूपये और देना होगा। अगर विधायक आरके पटेल से न बात कराया होता तो 15 हजार में ही मुकदमा लिख देता।

बता दें कि पीड़ित ने वीडियो वायरल कर थानाध्यक्ष सुरेरी पर आरोप लगाया है। पीड़ित का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीरक वीडियों में पीड़ित कह रहा है कि 15 हजार लेकर मुकदमा लिखने जा रहे थे तभी हमने विधायक आरके पटेल को फोन कर दिया फिर दरोगा कहने लगे अब 20 हजार दो तब ही लिखूंगा।

Related Articles

Back to top button