
Desk: भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों का बड़ा महत्व है. यही कारण है कि प्रतिदिन कोई न कोई गाना रिलीज होता ही है. भोजपुरी गानों की अपनी अलग पहचान है. भोजपुरी गानों को चाहने वाले और सुनने वालों को इस बात का इंतजार रहता है कि जल्द से जल्द कोई नया गाना सुनने को मिले. अब वो इंतजार दूर हुआ है. हाल ही में भोजपुरी की खुबसूरत अभिनेत्री में से एक नीलम गीरी ( Neelam Giri ) का नया गाना रिलीज किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं. इस गाने को गायिका शिल्पी राज( Shilpi Raj ) ने गाया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गीरी खूबसूरत कराकारों में से एक है. अब उनका नया गाना सामने आया है जिसे लोगों को काफी प्यार मिल रहा है. गाने का नाम जी हुजूरी ( Ji Huzuri ) है. इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन (Global Music Junction) से रिलीज किया गया है. गाने मे नीलम गिरी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है वहीं गानें के कुछ हिस्से में खुद गायिका शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) भी नजर आ रही है. गानें में परवेश लाल यादव (Parvesh Lal Yadav )को भी देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि नीलम गिरी भोजपुरी खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. उनके फैंस को उनके गानों और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब एक गाना जी हुजूरी रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. गानें देखा जा सकता है कि नीलम गिरी अपने पति से नाराज नजर आ रही है और उनसे तलाक लेने की बात कर रही है. गाने में वो काफी गुस्से में नजर आ रही है.
गानें में दिखाने की कोशिश की गई है कि परवेश लाल यादव से नीलम गिरी इसलिए नाराज आ रही है कि क्यों कि किसी दूसरी लड़की की ओर आकर्षित हैं ऐसे में नीलम गिरी अपने पति से कहती हैं कि वो उनसे तलाक लेने के लिए नोटिस भेज चुकी है और वो उसपर साइन करे. गानें काफी मनोरंजन देखने को मिल रहा है. गानें में परवेश लाल काफी अच्छे किरदार मे नजर आ रहे हैं. वही गाने के बीच बीच में शिल्पी राज को भी देखा जा सकता है.
गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने में शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वही गानें में नीलम गिरी और परवेश लाल ने मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है. संगीत निर्देशन आर्या शर्मा का है तो गाने के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. खबर लिखे जाने तक गाने को यूट्यूब पर 2,675,011 व्यूज मिल चुके है. वही गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है.








