
देश की एकता और अखण्डता के पर्याय भारत रत्न सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर कानपुर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। पुलिस कर्मियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कानपुर पुलिस ऑफ कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना था की पुलिस के विभिन्न कार्यालयों में एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई है, उन्होंने बताया की इस अवसर पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन रहेगा।
सरदार बल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती के अवसर पर कानपुर पुलिस लाइन से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमे कमिश्नरेट पुलिस के जवान शामिल रहे। अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू हुई दौड़ ग्रीनपार्क होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई।
अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया है। 6 किलोमीटर की दौड़ में 100 से अधिक पुलिस के जवानों ने भाग लिया है, उनका कहना था कि हमारे देश मे जो पुलिस फोर्स है उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आज के दिन कमिश्नरेट पुलिस ने संकल्प लिया है कि जो भी विभाजन कारी ताकते है उनको नेस्तानाबूत करते हुए राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता को बनाये रखेंगे।









