IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत, सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

T20 वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन ( D/L) से हरा दिया है। आखिरी गेंद तक चले करीबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है।

T20 वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन ( D/L) से हरा दिया है। आखिरी गेंद तक चले करीबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और एल .राहुल ने अर्धशतक लगाया है। भारत का अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिंबाब्वे से होना है।

टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 185 का लक्ष्य रखा। बारिश से प्रभावित मैच में खेल को 16 ओवर का कर दिया गया जिस वजह से बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाना था। बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी और भारत 5 रन से जीत गया।

भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हरा दिया है। अपनी इस जीत के बाद भारत 4 मैचों में 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से बाहर होती दिख रही है। बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button