
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लग है इसमें कई अमम प्रस्ताव शामिल हैं. इस बैठक में उपमुख्मंत्री केशव मौर्य के साथ साथ कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों नें शिरकत की. कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिसमें सबसे अहम गृह विभाग से जुड़ा प्रस्ताव भी पास हुआ. कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार लखनऊ के 6 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट में आएंगे.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 3, 2022
➡कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर
➡गृह विभाग से जुड़ा प्रस्ताव भी पास हुआ
➡लखनऊ के 6 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट में आएंगे
➡6 ग्रामीण थाने भी अब कमिश्नर प्रणाली में शामिल
➡वाराणसी में अब 12 थाने कमिश्नरेट से जुड़े#Lucknow @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/YI5TrKZ3kz
पारित प्रस्ताव के अनुसार 6 ग्रामीण थाने भी अब कमिश्नर प्रणाली में शामिल होंगे. वही वाराणसी में अब 12 थाने कमिश्नरेट से जोड़े गए. कानपुर के 14 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट से जुड़े. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर के सभी थाने कमिश्नरेट से जुड़े. इस कैबिनेट बैठक में डाटा सेंटर नीति -2021 में संशोधन प्रस्ताव पास हुआ. औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति भी पास हुई.
गौरतलब है कि ये कैबिनेट बैठक आज सुबह लोकभवन में शुरु हुई जिसमे इन प्रस्तोओं पर मुहर लगी. कौबिनेचट बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी नें की और इसमें मंत्रीयों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.









