IND vs ZIM: विश्व कप में पहली बार होगा मुकाबला, बारिश हुई तो ये टीम खेलेगी सेमीफाइनल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 विश्व कप का 42वां मुकाबल कल यानी रविवार को खेला जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला यह मैच सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच होगा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 विश्व कप का 42वां मुकाबल कल यानी रविवार को खेला जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला यह मैच सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच होगा। यह पहला मौका है जब दोनों टीमें टी20 विश्व कप में एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम हैं तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम 4 मैंचों में तीन अंक लेकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

जिम्बाब्वे के साथ होने वाले इस मुकाबले में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। तो वहीं जिम्बाब्वे भी बड़े-बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश का साया भी पड़ सकता है। ऐसे में अगर मैच में बारिश खलल डालती है तब भी भारत सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे।

Related Articles

Back to top button