बागपत: विशेष समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

रिपोर्ट-विपिन सोलंकी

बागपत: सिंघावली अहीर गाव में काम से लौट रहे युवक पर विशेष समुदाय के चार लोगों के घर मे घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने ईंट मारकर युवक का सिर फोड़ दिया, शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। जिनके बाद सभी हमलावर युवक को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फ़रार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया, पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव में विकाश पुत्र मांगे अपने काम से घर लौट रहा था, जैसे ही युवक गाव के होली चोक पर पहुंच तो वहां विशेष समुदाय के खलील, शादाब, यामीन व मोसिन ने विकाश पर छींटाकशी की, विकास ने छींटाकशी का विरोध किया। ओर अपने घर मे चला गया। बाहर खड़े चारों युवकों ने घर मे घुसकर जानलेवा हमला करते हुए विकास को घर से बाहर खींच लिया, और विकास के सिर में ईंटो से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। लहूलुहान हालात में विकास सड़क पर पड़ा रहा। ग्रामीणों के आने पर हमलावर विकास को जमीन पर पड़ा छोड़कर फ़रार हो गए। परिजन लहूलुहान हालत में विकास को पिलाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया गया। घायल विकास के पिता मांगेराम ने सिंघावली अहीर थाने में चार को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दो समुदाय का मामला होने के कारण कई थानों की फोर्स तैनात कर दी। एसएसआई बी एस चौहान का कहना है कि घायल के पिता मांगेराम की तहरीर पर खलील, सादाब, यामीन व मोमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी को न्यायलय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button