
Desk: एलन मस्क नें जब से ट्विटर की कमान संभाली है. तभी से कई परिवर्तन वो करते नजर आ रहे है. पहले उन्होंने फैसला किया कि जो भी यूजर ब्लू टिक रखता है या फिर ब्लू टिक के लिए अप्लाई करता है उसे 8 डॉलर प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. इसी के साथ उन्होंने फैसला लिया और जबरदस्त तरीके से ट्विटर में कर्मचारियों की छटनी की. इस फैसले को लेकर उन्होंने जानकारी दी की इसके आलावा कोई और विकल्प उनके पास नही है जब ट्विटर प्रतिदिन 4 मिलियन प्रतिदिन के घाटे में चल रहा है.
अब ब्लू टिक को लेकर नई जानकारी सामने आई है. दरअसल न्यूयार्क टाईम्स में छपी एक खबर के अनुसार ट्विटर उन लोगों से भी चार्ज वसूलेगा जो लोग किसी फेमस व्यक्ति या सेलिब्रेटी को पर्सनल मैसेज भेजेंगे. हालांकि ट्विटर ने इसकी कोई पुष्टी नही की है. लेकिन जल्द ही ये बदलाव संभव है कि ये नियम जल्द ही लागू किया जा सकता है.
आपको बता दें कि एलन मस्क जबसे ट्विटर की कमान संभाली है तब से ही ट्विटर में कई अमूलचूल परिवर्तन करते नजर आ रहे है. ट्विटर ने सबसे पहले कार्रवाई अपने कर्मचारियों पर की. लगभग कर्मचारियों को एलन मस्क ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. वही उन्होंने संकेत भी दिए है कि कई और बदलाव आने वाले समय देखा जा सकता है.









