
मऊ: सदर से विधायक और सुभाषपा नेता अब्बास अंसारी इन दिनों ईडी की गिरफ्त में है. मुख्तार अंसारी के उपर लगे मनी लांड्रिंग मामले में ईडी अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. आज सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर अपनी बात रखी. अब्बास अंसारी से ओम प्रकाश राजभर ने किनारा कर लिया.
मऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 7, 2022
➡अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर बोले ओपी राजभर
➡अब्बास अंसारी से ओम प्रकाश राजभर ने किनारा किया
➡अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के नेता हैं – राजभर
➡सपा के अब्बास हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े थे- राजभर
➡ईडी पूछताछ कर रही,अपना काम कर रही है- राजभर।@oprajbhar #Mau pic.twitter.com/W13uuDzbdp
ओपी राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी सुभाषपा के नहीं सपा के नेता हैं. सपा के अब्बास हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े थे. उन्होंने कहा कि ईडी पूछताछ कर रही,अपना काम कर रही है. सपा ने समझौते में 12 सीटें दी, उसी में अब्बास थे. अब्बास नेता सपा के हैं, हमारे सिंबल पर लड़े थे. ईडी गिरफ्तार करें, वो कोर्ट से जमानत करवाएंगे. वही इस बयान के माध्यम से वो अपने विधायक अब्बास अंसारी से किनारा करते नजर आ रहे है. सुभाषपा अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि अब्बास अंसारी से उनका कोई लेना देना नही है. अब्बास सपा के नेता है और वो सिर्फ सुभाषपा के सिंबल से चुनाव लड़ा था.
आपको बता दें कि अब्बास अंसारी इस समय ईडी की गिरफ्त में हैं. उन्हें प्रयागराज की प्रवर्तन निदेशालय की यूनिट ने गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मऊ सदर विधायक 14 दिनों की रिमांड पर भी हैं. इस दौरान माना जा रहा है कि अब्बास को ईडी की टीम मऊ और गाज़ीपुर जांच के लिए ले जा सकती है.









