Entertainment: …तो इस कारण जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर डालती हैं बोल्ड फोटोज, बताई वजह

फिल्म की प्रमोश के दौरान जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटो पोस्ट करने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी बोल्ड तस्वीरें क्यों साझा करती है.

Desk: जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की काफी चर्चित एक्ट्रेस में से एक है. अपनी खास फिल्मों के लिए वो जानी जाती हैं. पिछले शुक्रवार को जाह्नवी कपूर की फिल्म मीली सिनेमाघरों में रिलीज की गई. हालांकि फिल्म लोगों को खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरीके से पिट गई. रिलीज से पहले जाह्नवी ने इस फिल्म को लेकर काफी प्रमोशन किया था. बावजूद इसके फिल्म को खास सफलता नही मिली. फिल्म की कमाई महज 2 करोड़ रुपये तक ही सिमट गई है.

फिल्म की प्रमोश के दौरान जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटो पोस्ट करने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी बोल्ड तस्वीरें क्यों साझा करती है. जब फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा गया कि वो ऐसी तस्वीरों को क्यों साझा की जाती है, तो उन्होंने बताया कि ब्रांड्स के साथ कोलेबोरेट करके उन्हें फायदा होता है. साथ ही कुछ पैसे आने से वे अपनी ईएमआई भी भर लेती हैं.

एक सवाल उनसे इस दौरान किया गया कि वो फिल्मों में काफी अलग किरदार निभाते आई है, कभी वो काफी सीधी सादी और शर्मीली लड़की तक का किरदार निभा चुकी है, लेकिन रियल लाईफ रील लाइफ से अलग क्यों हैं. ऐसे में उन्होनें कहा कि वे सोशल मीडिया पर मजे के लिए एक्टिव रहती हैं. साथ ही उनकी फोटोज के लिए ब्रांड्स भी कोलेबोरेट करते हैं. इससे कुछ एक्सट्रा इनकम हो जाती है. जिससे वे अपनी ईएमआई भर लेती हैं.

दरअसल जाह्नवी कपूर अपने फिल्म के प्रमोंशनके लिए वो एक इवेंट में गई थी जहां पर उन्होंने दिए एक इंटर्व्यू में ये सारी बाते कहीं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर आय दिन कुछ नया और इंटेरेस्टिंग वीडियोज और फोटोज शेयर किया करती हैं. जिसको लोगो का काफी प्याप मिलता है. उनके फैंस उनकी तस्वीरों का इंतजार किया करते हैं. जाह्नवी कपूर हाल ही में मीली में नजर आई थी. लेकिन फिल्म को कोई खास सफलता नही मिली.

Related Articles

Back to top button