बागपत: महिला ने पीआरडी के जवान पर दुष्कर्म का आरोप, महिला ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक महिला ने अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची, जहां महिला ने पीआरडी के जवान पर गंभीर आरोप लगते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है, पीड़िता कर आरोप है कि पीआरडी के जवान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया और शादी के लिए बोलने पर उसके साथ मारपीट की है, और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

दरअसल आपको बता दें कि मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है जहां दिल्ली रोड स्तिथ एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी से शिकायत कर बताया है कि कुछ वर्ष पूर्व उसका पति से तलाक हो गया था। और उसका कोतवाली में तैनात पीआरडी के जवान प्रवेन्द्र के साथ प्रेम – प्रसंग हो गया था और शादी का झांसा देकर मनोज ने उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया और ज़ब उसने शादी के लिए कहा तो उसने अपने साथियो के साथ मिलकर मारपीट की और जाना से मारने की धमकी देकर फरार हो गया, जिसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो कोतवाली पुलिस ने मामले में की कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल एसपी ने मामले में पीड़िता को कार्रवाई कर अस्वसान दिया है।

Related Articles

Back to top button