खाली जेब सिविल इंजीनियर ने 7 राज्यों का कर डाला सफर, इस बड़ी वजह से पढ़ाई छोड़ भारत भ्रमण पर निकल पड़ा युवक

राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला युवक आदित्य मानवता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर साइकिल पर भारत भ्रमण के लिए निकला है।

राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला युवक आदित्य मानवता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर साइकिल पर भारत भ्रमण के लिए निकला है। 3 सितंबर को दिल्ली से शुरू हुई यात्रा में आदित्य 7 राज्य (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर,
लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड) में अब तक 4500 किलोमीटर की दूरी नाप चुके हैं। पिछले एक महीने से उत्तराखंड के विभिन्न शहर और गांवों से होते हुए आदित्य रुद्रपुर पहुंचे, जहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उनका उत्साह वर्धन किया गया।

आदित्य ने बताया कि उन्होंने सिविल इंजीनियर की पढ़ाई के बाद कॉरपोरेट की नौकरी की जिसके बाद वह राजस्थान से दिल्ली यूपीएससी की तैयारी के लिए आए। कोचिंग के दौरान उन्हें देश में अलग अलग संस्कृति और समाज को समझने के लिए इच्छा जागी जिसको लेकर वह 3 सितंबर को खाली जेब भारत यात्रा पर निकले है।

उन्होंने बताया की लोगों की मदद से यात्रा सफलतापूर्वक चल रही है। दो दिन उधमसिंहनगर में रहने के बाद वे यूपी के लिए रवाना होंगे। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को बेहद सरल, स्नेही और मददगार बताया है। आदित्य के साथ तीन दिन तक रिटायर्ड बीएसएनएल अधिकारी भी अपनी साइकिल के साथ रहेंगे।

Related Articles

Back to top button