
शनिवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला लखनऊ पहुंचे. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से उनके निजी आवास पर मुलाकात की.
दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात तकरीबन 50 मिनट तक चली. अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि दिवंगत मुलायम सिंह यादव उनके बेहद करीबी थे. उन्होंने कहा, “मैं उनको कई साल से जानता था. जब उन्हें प्रधानमंत्री भी बनना था तब मैंने बहुत कोशिश की थी कि वो भारत के प्रधानमंत्री बनें लेकिन वो नहीं हुआ.”
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव आज भी उनके साथ संसद में बैठते थे. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ, वो नहीं पहुंच सके थे इसलिए आज उन्होंने सपा प्रमुख से मुलाकात की.
नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख से जब पूछ गया कि क्या अखिलेश यादव प्रधानमंत्री मटेरियल के तौर पर थर्ड फ्रंट की अगुवाई कर सकते हैं? तो इस बात पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना वक्त से पहले बोलना होगा. इस मुद्दे पर जब सर्वदलीय बैठक होगी उसमें फैसला लिया जाएगा.









