Lucknow: यजदान बिल्डर की बिल्डिंग होगी ध्वस्त, बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकाला गया बाहर

यजदान बिल्डर की बिल्डिंग है जो कि पराग नारायण रोड पर स्थित है. इस बहुमंजिला इमारत में कई परिवार रहते है. हालांकि इस जांच में पाया गया कि ये बिल्डिंग मानकों के विपरीत है और इसे गिराया जाएगा.

Desk: लखनऊ विकास प्रधिकरण और बिल्डर्स की मिलीभगत के कई मामले सामने आ चुके है. ऐसे में इसी का एक और उदाहरण सामने आया है. मानको के विपरीत बनी यजदान बिल्डर की बिल्डिंग ध्वस्त होगी. ये बहुंजिला इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु की जा चुकी है. पराग नारायण रोड स्थित है बिल्डिंग जिसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चालू कर दी गई है.

यजदान बिल्डर की बिल्डिंग पर भारी मात्रा में फोर्स पहुंची है. पुलिस कर देर रात भी पहुंची थी. रात में बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया था. बिल्डिंग में रह रही महिलाओं को भी बाहर किया था गया था. अब आज से इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल ये यजदान बिल्डर की बिल्डिंग है जो कि पराग नारायण रोड पर स्थित है. इस बहुमंजिला इमारत में कई परिवार रहते है. हालांकि इस जांच में पाया गया कि ये बिल्डिंग मानकों के विपरीत है और इसे गिराया जाएगा. अब उसमे रह रहे लोगों का कहना है कि वो अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई से घर खरीदते है अधिकारियो और बिल्डर्स की गलती और मिली भगत का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ा है. ऐसे में सवाल उठते है कि उनका क्या होगो जो इस बिल्डिंग में रहते हैं.

Related Articles

Back to top button