
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में रेजीडेंट डॉक्टरों के जींस टीशर्ट पहन कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. KGMU प्रशासन की तरफ से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया हैं. जारी किये गये इस आदेश में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट पहनने पर पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इस आदेश के अंतर्गत छात्रों को पैंट-शर्ट व छात्राओं को सलवार कमीज पहनने का आदेश जारी कर दिया गया है. प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में अब उन रेजीडेंट डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जो जींस-टीशर्ट पहनकर जाते हैं. प्रशासन ने बताया कि केजीएमयू में ये नियम लागू कर दिया गया है. अब कोई भी रेजीडेंट डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकता। जिससे एक बात तय है कि अब रेजीडेंट डॉक्टरों फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना होगा।
बता दें कि इससे पहले भी शासन ने यूपी के कई जिलों में सरकारी ऑफिसों में काम करने वालों के लिए जींस व टी-शर्ट पहनना बैन किया था। इस नियम का कुछ दिन तक तो पालन हुआ लेकिन फिर अधिकारी व कर्मचारी जींस व टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने लगे। हालांकि इस बार कहा जा रहा है कि नियम का पालन ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि औचक निरीक्षण किया जायेगा। ऐसे में यदि अगर कोई रेजीडेंट डॉक्टर नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।









