US MidTerm Election: मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने दर्ज की जीत, अमरिकी राष्ट्रपति ने दी बधाई

मध्यावधि चुनाव के एक सप्ताह से अधिक समय बाद रिपब्लिकन पार्टी ने 218वीं सीट हासिल की है. लेकिन खास बात ये है कि रिपब्लिकन पार्टी नें भले चुनाव जीत लिया है. लेकिन मध्यावधि चुनाव के बाद डेमोक्रेट्स ने सीनेट में बहुमत बरकरार रखा है.

डिजिटल डेस्क: अमेरिका में हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव यानी की मिड चर्म इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिला है. इसपर राष्ट्रपति जो बाइडन ने बधाई दी है. समाचार एजेंसी रायटर ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल किया है. मेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेट पर नियंत्रण होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने दो साल तक विभाजित सरकार के गठन के लिए सदन में बहुमत हासिल किया है.

आपको बता दें कि मध्यावधि चुनाव के एक सप्ताह से अधिक समय बाद रिपब्लिकन पार्टी ने 218वीं सीट हासिल की है. लेकिन खास बात ये है कि रिपब्लिकन पार्टी नें भले चुनाव जीत लिया है. लेकिन मध्यावधि चुनाव के बाद डेमोक्रेट्स ने सीनेट में बहुमत बरकरार रखा है. लेकिन माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के जीत हासिल करने के बाद से बाइडन प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मध्यावधि चुनाव में हुई रिपब्लिकन पार्टी के जीत को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने बधाई दी और कहा कि मैं नेता केविन मैकार्थी को सदन में बहुमत हासिल करने पर बधाई देता हूं और सदन में रिपब्लिकन के साथ काम करने को तैयार हूं. बाइडन ने कहा कि अमेरिका का भविष्य बहुत आशाजनक है और अमेरिकी लोग चाहते हैं कि यहां की सरकार उनके लिए काम करे.

Related Articles

Back to top button