एक्शन में सीएम योगी, उपचुनाव की संभाली कमान, मैनपुरी में करेंगे बड़ी जनसभाएं, इन मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मौसम में जितनी तेजी से ठंड बढ़ रही है चुनावी गर्मी उतनी ही बढ़ रही है. चुनाव तीन जगहों पर हो रहा है लेकिन इस उपचुनाव की हॉट सीट मानपुरी की लोक सभा सीट है. यहां से सपा की ओर से डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं वही बीजेपी ने शिवपाल के करीबी रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है.

लखनऊ: डिजिटल डेस्क: यूपी की 2 विधानसभा सीटों और और 1 लोक सभा सीट पर उपचुनाव होने को है. इन सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होंगे. वहीं वोटो की गिनती 8 दिसंबर को होगी. जैसे जैसे चुनाव नजदीर आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की बयानबाजी तेज होते जा रही है.

ये कहना गलत नही होगा कि मौसम में जितनी तेजी से ठंड बढ़ रही है चुनावी गर्मी उतनी ही बढ़ रही है. चुनाव तीन जगहों पर हो रहा है लेकिन इस उपचुनाव की हॉट सीट मानपुरी की लोक सभा सीट है. यहां से सपा की ओर से डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं वही बीजेपी ने शिवपाल के करीबी रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. ये चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.

इस उपचुनाव को बीजेपी 2024 के लोक सभा के चुनाव से जोड़कर देख रही है. ऐसे में भाजपा किसी प्रकार की कोई भी कोर कसर छोड़ने के मूड में नज़र नही आ रही है. यूपी में हो रहे इन उपचुनाव को लेकर अब सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ नें कमान संभाली है. सीएम योगी मैनपुरी, रामपुर और खतौली में जनसभा करेंगे. इस सारी सीटों के लिए सीएम योगी बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस उपचुनाव में सीएम को साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद, विधायक भी प्रचार करेंगे.

बीजेपी ने नेताओं को बूथ प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता गली-मोहल्ले में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. अजीत पाल, राकेश सचान, असीम अरुण, प्रतिभा शुक्ला, जयवीर सिंह, संदीप सिंह मैनपुरी जाएंगे. इसी के साथ कपिलदेव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप, दिनेश खटीक, गुलाब देवी खतौली में प्रचार करेंगे. रामपुर में बलदेव औलख, जितिन प्रसाद, सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे.

Related Articles

Back to top button