लखनऊ. यूपी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। प्रदेश की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मैनपुरी सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने एक भावुक ट्वीट किया है। शिवपाल यादव ने लिखा है कि जिस बाग को नेताजी ने सींचा हैं, अब हम उसे खून पसीने से सीचेंगे।
गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की फोटो शेयर कर भावुक ट्वीट किया है। शिवपाल ने ट्वीट कर लिखा है कि जिस बाग को खुद नेता जी ने सींचा हो, उस बाग को अब हम अपने खून पसीने से सीचेंगे। शिवपाल यादव ने अखिलेश-डिंपल से मुलाकात वाली फोटो शेयर की है।
इससे पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने चाचा शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और समर्थन मांगा। इस दौरान शिवपाल के बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने सपा के समर्थन का ऐलान किया और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी और बहूं डिंपल यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की है।
शिवपाल यादव ने कहा कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। ऐसे में उनकी सीट को बचाना ही हम सभी का दायित्व है। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है। बता दें, डिंपल यादव के नामांकन के दौरान पूरा यादव परिवार एक साथ दिखा था। समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव के नाम से साफ हो गया था। मैनपुरी उपचुनाव में पूरा परिवार एकजुट है।