
लखनऊ: डिजिटल डेस्क: प्रदेश में बदलते मौसम के कारण बुखार और संक्रामक बीमारियो से जूझने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ जाती है. प्रदेश के कई हिस्सों में डेंगू से और रहस्यमयी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को मज़बूत करने के लिए निर्देश दिए है. पाठक का कहना है कि पहले देखा गया है कि सर्दी के सीजन में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को समूचित व्यवस्था नही मिल पाती थी.
इस पर खास ज़ोर देते डिप्टी सीएम ने कहा कि रोगी के लिए साफ़ कंबल की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ब्लोअर की व्यवस्था की जाए. उनके परिजनों के रुकने की व्यवस्था रैन बसेरे में सही तरीक़े से हो मरीज़ों को और उनके तीमारदारों को किसी भी तरीक़े की दिक़्क़त ना हो.
प्रदेश के कई हिस्सों में बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद प्रदेश के कई शहरों में अस्पतालों के निरीक्षण को जाते है.
गौरतलब है कि बदलते मौसम के कारण बुखार और कई संक्रामक बीमारी से ग्रसित लोगों मे भारी इजाफा देखने को मिलता है. इसी बात का ध्यान रखते हुए डिप्टी सीएम नें मौसम के बदलने से पहले ही तमाम संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को करने का आदेश दिया है.









