
रिपोर्ट- रोहित मिश्र
डेस्क: भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अब निकाय चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां जहां उनके मज़बूत कार्यकर्ता हैं उन्हें लड़ाया जाएगा और बड़े भाई की भूमिका में सहयोगी भाजपा से कहेंगे कि वह हमारे लिए जगह छोड़ दें।
इस दौरान उन्होंने शिवपाल और अखिलेश के साथ आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह अलग थे ही कहाँ। जब से सपा बनी है सब साथ ही हैं। उन्होंने कहा कि रही बात भाजपा को नुकसान पहुंचाने की तो एनडीए लगातार बढ़त ले रही है। सपा बसपा और कांग्रेस अपनी दलित पिछड़ी जाति विरोधी नीति के चलते लगातार जनाधार खो रही है और ऐसे जो भी लोग उनसे जुड़े थे सब उन्हें छोड़कर एनडीए से जुड़ रहे हैं।
संजय निषाद यहां रायबरेली के ऑफिसर्स क्लब में अपने लोगों के बीच निकाय चुनाव की स्थिति का आकलन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रताओं के एक बड़े समूह को संबोधित भी किया है। वही अपनी स्पीच में संजय निषाद ने कांग्रेस बसपा व सपा पर निशाना साधा तो वही निषाद राज के किले को लेकर विवादित बयान भी दे डाला। मंत्री संजय निषाद ने निषाद समाज के लोगों से मस्जिद ना बनाने देने की अपील की वहीं मुस्लिम समाज के लोगों को मस्जिद ना बनाने देने की सलाह भी दे डाली। आपको बता दें कि श्रृंगवेरपुर में स्थित निषाद के किले पर मस्जिद के निर्माण को लेकर यह पूरा मामला तूल पकड़ रहा है। संजय निषाद ने कहा कि अयोध्या में अगर मस्जिद नहीं बना तो रिंगवीरपुर में भी मस्जिद नहीं बनने देना है।









