
विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत
बागपत: सरूरपुर कलां गांव के पास कार का पहियाँ बच्चे के पैर पर चढ़ने की वजह से दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमे कार सवार व बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव के पास एक कार का पहिया बच्चे के पैर पर चढ़ गया था, और गन्ना क्रेशर पर काम कर रहे बच्चे के परिजन ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई और ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़े को शांत कराया। वहीं मारपीट में घायल हुए लोगो को मौक़े पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। कार चालक का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ कार से कही जा रहा था कि बच्चा कार से टकरा गया और क्रेशर पर काम कर रहे लोगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए गन्ने का गर्म रस भी उसके ऊपर उडेल दिया था। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना हैं कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी









