
बीते शुक्रवार सुबह मथुरा के थाना राया क्षेत्र के तहत यमुना एक्सप्रेसवे के पास 21 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. शव बरामदगी के बाद पुलिस को उसकी शिनाख्त करने में काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के लिए भेज दिया, लेकिन युवती के शव की शिनाख्त कर पाना अब भी पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी.
अंततः रविवार शाम घटनास्थल के कई थानों की पुलिस के सहयोग के बाद शव की शिनाख्त कर ली गई. मृतिका के परिजनों ने मोर्चरी पहुंच कर शव की शिनाख्त की. जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह जिस युवती का शव मिला था वह दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके की रहने वाली थी.
मथुरा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 20, 2022
➡सूटकेश में लड़की का शव मिलने का मामला
➡परिजनों ने मोर्चरी पहुंच कर शव की शिनाख्त की
➡दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके की थी मृतक युवती
➡शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर मिला था शव
➡युवती की हत्या करने के बाद फेंका गया था शव pic.twitter.com/WecAwKKOpb
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को एक पॉलीथिन में भरकर लाल रंग के सूटकेस में बंद कर फेंक दिया गया था. बहरहाल, अब जबकि पुलिस शव की पहचान कर चुकी है तो इस हत्याकांड का जल्द खुलासा होने की संभावना है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और मामले के खुलासे के लिए लगातार जानकारियां जुटाने का सिलसिला जारी है.









