बागपत: ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरा युवक घायल

विपिन सोलंकी बागपत: दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर खिड़की गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भिड़त में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बागपत: दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर खिड़की गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भिड़त में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है, फिलाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

कांधला गांव के रहने वाले सोनू पुत्र सुभाष अपने फूफारे भाई सोनीपत के अकबरपुर बरोटा के रहने वाले तुषार के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए सोनीपत से कांधला जा रहा था।  जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर खिड़की गांव के पास पहुंचे। इसी दौरान डिवाइडर पर मूड रहे ट्रैक्टर के साथ उनकी भिड़ंत हो गई जिसमें सोनू पुत्र सुभाष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका कुबेरा भाई तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वही युवक की मौत का परिजनों को पता चलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

Related Articles

Back to top button