बागपत: युवक की पीट पीटकर हत्या, जंगल मे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के कुर्डी नांगल गांव के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से ह्ड़कंप मचा गया। युवक की पीट पीटकर ह्त्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही हैं। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।

छपरौली थाना क्षेत्र के कुर्डी नांगल गांव के खेतो में काम करने गए ग्रामीणों ने खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन घंटो तक भी उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है। वहीं सीओ बड़ौत सवीरत्न गौतम ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौक़े का निरीक्षण किया गया और डॉग स्कवायड की टीम भी बुलाई गई है | फिलहाल शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं |

Related Articles

Back to top button