Uttarakhand: भर्तियों में धांधली पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बोले- अशासकीय स्कूलों में पारदर्शी हो शिक्षक भर्तियां

उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने साफ बयान दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा अशासकीय स्कूलों में शिक्षक भर्तियां पारदर्शी हो। सरकार का काम भर्ती करना, रोक लगाना नहीं है। नियुक्तियों को लेकर सरकार को कई शिकायतें मिलीं है।

देहरादून. उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने साफ बयान दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा अशासकीय स्कूलों में शिक्षक भर्तियां पारदर्शी हो। सरकार का काम भर्ती करना, रोक लगाना नहीं है। नियुक्तियों को लेकर सरकार को कई शिकायतें मिलीं है। गड़बड़ियां, धांधली करने की शिकायत प्राथमिकता पर है।

उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार का काम भर्ती प्रक्रिया शुरू करना है न कि भर्तियों पर रोक लगाना है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की तरफ से अशासकीय विद्यालयों से पूछा गया है कि उनके द्वारा जिन शिक्षकों के भर्तीया की जानी है। उसमें किस प्रकार से पारदर्शिता लाई जा सकती हैं और जैसे ही विद्यालय प्रबंधन भर्ती प्रक्रिया के पारदर्शिता को बताएगा सरकार की तरफ से अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि आसपास के विद्यालयों में शिक्षकों के हो रही नियुक्तियों को लेकर कई शिकायतें सरकार को मिल रही है। जिसमें गड़बड़ियां और नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली करने की शिकायत प्राथमिकता पर है।

Related Articles

Back to top button