
Lucknow| Digital Desk: हर व्यक्ति अपने शादी को खास बनाने के लिए कुछ खास करने की सोचता है. अब यूपी सरकार इसे और खास बनाने की तैयारी में है. दरअसल रोडवेज परिवहन विभाग लखनऊ ने ऐलान किया है कि कोई भी व्यक्ति अपनी शादी में राजधानी लखनऊ में चलने वाली ई बसों को बरातियों को ले जाने के लिए बुक करा सकता है. यूपी ऐसा करने वाला पहला राज्य बना है जहां पर ऐसी व्यवस्था की गई है. इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी रुप रेखा तय कर ली है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 23, 2022
➡शादी बारात के लिए भी बुक हो सकेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें
➡इलेक्ट्रिक सिटी बसों की बुकिंग सिर्फ शहर के अंदर होगी
➡चार्जिंग प्वाइंट न होने की वजह से बाहर की बुकिंग नहीं
➡शहर के बाहर नहीं भेजी जा सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें।#Lucknow pic.twitter.com/OoJF2XgDYV
यूपी की राजधानी लखनऊ में चलने वाली ई बसों को शहर के अंदर ही बारात ले जाने के लिए बुक किया जा सकेगा. सिटी बसों के शहर के बाहर चार्चिंग न होने के कारण इसे अभी सिर्फ शहर के भीतर ही बुक किया जा सकेगा. इसके लिए रोडवेज परिवहन विभाग लखनऊ ने किराया भी तय कर लिया है. शादियों में ई बसों को बुक करने के लिए आपको पहले आवेदन करना होगा. साथ ही इसका चार्ज जमा करना होगा.

शहर में चलने वाली ई बसों को बुक करने के लिए आवेदन के साथ ही शादी का कार्ड भी जमा करना होगा. इन बसों को दो शिफ्टो के तौर पर बुक किया जा सकेगा. बसों को 12 और 24 घंटे के दो स्लाट में बुक किया जा सकेगा. इसके लिए बुक करने वाले व्यक्ति को 12 घंटे के लिए 14000 रुपए और 24 घंटे के लिए 28000 रुपए देना होगा. आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा है.









