रामपुर में बोले आज़म खान – ‘जुल्म करने वालों का इतिहास याद रखेगा जमाना’

रामपुर की विधान सभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने को है. ऐसे में नेताओं मे ज़ुबानी जंग तेज हो गई है. रामपुर की विधान सभा की सीट पर हो रहे उपचुनाव सभी की नजरें हैं.

Lucknow| Digital Desk: रामपुर की विधान सभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने को है. ऐसे में नेताओं मे ज़ुबानी जंग तेज हो गई है. रामपुर की विधान सभा की सीट पर हो रहे उपचुनाव सभी की नजरें हैं. इस सीट से सपा ने आज़म खान के करीबी आसिम राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी की ओर से आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा गया है. चुनाव नजदीक है जिसको लोकर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार कर रहीं है. इस कड़ी में आज़म खान ने कई बातें कही.

सपा नेता आज़म खान ने कहा कि ‘जुल्म करने वालों का इतिहास जमाना याद रखेगा. चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है लेकिन क्या हो रहा उसका हम एहसास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी हालात का मुकाबला करें. ऐसी फतेह हासिल करें जिससे लोगों को सबक हो’. वही आज़म खान ने लोगों से सपा के पक्ष मे वोट करने की अपील की.

आपको बता दें कि रामपुर विधान सभा से आज़म खान विधायक थे. लेकिन एक मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई. अब रामपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. यहां पर 5 दिसंबर को चुनाव होंगे. परिणामों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी. रामपुर में बीजेपी और सपा में सीधी लड़ाई है. दोनो पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Related Articles

Back to top button