दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला, पीड़ितों ने थाना पुलिस पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप…

बागपत पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में है जहां सिंघावली अहीर थाना पुलिस पर आरोप लगा है, कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए हमले में घायल हुए पीड़ित लोगो को ही जेल भेज दिया है। पीड़ितों के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुँचकर एएसपी मनीष मिश्रा से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल एएसपी ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय में दो दिन पहले राजकुमार और सतेन्द्र पक्ष के लोगो के बीच संघर्ष हो गया था। जिसमे सतेन्द्र पक्ष के लोगो ने लाठी डंडो से हमला कर दिया था। पीड़ितों ने आज एसपी ऑफिस पहुँचकर थाना पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नही की, बल्कि एक पक्ष में ही कार्रवाई कर घायल पीड़ितों के खिलाफ ही थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। जिससे गुस्साए पीड़ितों पक्ष की महिलाओ और पुरुषो ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर मामले की जाँच कर न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं एएसपी बागपत मनीष मिश्रा ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button