
मंगलवार शाम यूपी के फिरोजाबाद के हृदय विदारक घटना सामने आई. जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के पाडम कस्बे में स्थित एक ज्वैलरी की दूकान में भीषण आग लग गई. हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक दूकान में रखी बैटरी में अचानक से ब्लास्ट हुआ और इस ब्लास्ट ने आग का रूप ले लिया. आग की लपटे बहुत भयानक थी. जो भी इन लपटों की चपेट में आया, काल कवलित हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की.
लेकिन रेस्क्यू व्यवस्था बहुत प्रभावी साबित नहीं हुई क्योंकि अग्निशमन गाड़ियों में पानी की कमी थी. राहत बचाव दल के घटनास्थल पर देर से पहुंचने के कारण भी रेस्क्यू में देरी हुई और 6 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राहत बचाव दल के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन लोग बहुत प्रशिक्षित नहीं थे जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.
बहरहाल, रेस्क्यू टीम के पास संसाधनों का आभाव होने के चलते स्थानीय लोगों ने आक्रोश प्रकट किया, जिन्हें बाद में समझाया बुझाया गया. हादसे का शिकार हुए लोगों के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पंचनामे के पोस्टमॉर्टेम हाउस भेज दिया गया है.









