ByElection Result: उपचुनाव में जीते प्रत्याशियों को सीएम योगी ने दी बधाई, रामपुर की जनता का जताया आभार

यूपी में 3 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हुई. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य कि किस्मत का फैसला हुआ जहां पर डिंपल ने बीजेपी प्रत्याशी को बुरी तरीके से हराया.

डिजिटल डेस्क; लखनऊ | प्रदेश में एक लोक सभा और दो विधान सभा पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आए. मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव में डिंपल यादव ने अभूतपूर्व जीत हासिल की है, वही खतौली में आरएलडी सपा के प्रत्याशी मदन भैया ने जीत दर्ज की है. हालांकि रामपुर में सपा अपना गढ़ बचाने में नाकामयाब हुई है. यहां से पहली बार बीजेपी को सफलता मिली है. इस जीत से सपाई गदगद नज़र आ रहे है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. वही बीजेपी के कार्यालयों पर सन्नाटा पसरा है.

चुनावी नतीजों के आने के बाद सीएम योगी ने सभी विजयी हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है,. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार.”

गौरतलब है कि यूपी में 3 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हुई. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य कि किस्मत का फैसला हुआ जहां पर डिंपल ने बीजेपी प्रत्याशी को बुरी तरीके से हराया. रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना में कड़ा मुकाबला रहा जहां से भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की वही रामपुर को सपा का गढ़ कहा जाता है जहां कि बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. वहीं खतौली में आरएलडी-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया नें ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

बता दें, मैनपुरी सीट पर उपचुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण हो रहा है. रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. वहीं खतौली में विक्रम सिंह सैनी को 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में 2 साल की सजा के बाद आयोग्य घोषित किये जाने के कारण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button