UKSSSC पेपर लीक मामले में कई अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई, एसटीएफ ने दी जानकारी

UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच लगातार जारी है. इस मामले को लेकर तमाम प्रदर्शन भी हुए. सरकार से विपक्ष ने कई सवाल भी खड़ा किए इसी साथ लोगों ने इस मामले की जांच सीबीआई से भी कराने की बात कही गई.

Digital Desk: UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच लगातार जारी है. इस मामले को लेकर तमाम प्रदर्शन भी हुए. सरकार से विपक्ष ने कई सवाल भी खड़ा किए इसी साथ लोगों ने इस मामले की जांच सीबीआई से भी कराने की बात कही गई. आज इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अब तक 21 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी. इस मामले में 03 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ इस गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली किये जाने में सक्रिय भूमिका निभाए जाने पर इनके उपर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है.

पेपर लीक मामले में गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी नजीबाबाद पोस्ट सूर्यनगर थाना किच्छा,उधमसिंहनगर, विपिन बिहारी पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम न्यामपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल जानकीपुर लखनउ,उत्तर प्रदेश और संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्षरूप निवासी एल 05-304, गुलमोहर गार्डन, राजनगर, एस्टेशन, गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश मूल निवासी ग्राम ताराबाद, तहसील ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, जो कि इस समय सुद्धोवाला वाला जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध हैं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाही की गई.

आपको बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लगातार जांच एसटीएफ कर रही है और इस मामले में अभी तक कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में सरकार का कहना है इस मामले की जांच की जा रही है और हर स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. वही इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सरकार ने कई प्रकार की परीक्षा नियमावली में परिवर्तन किया है.

Related Articles

Back to top button