
प्रदेश सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने मंत्रियो को विदेश भेज रही है ताकि वह वहाँ जाकर निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए सरकार कर रोडमैप बताएंगे ताकि निवेशक प्रदेश में निवेश करें। सरकार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर बहुत ही संजीदा है और इसको लेकर काम करना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दे की अगले वर्ष फरवरी में यह मेगा आयोजन होना है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 9, 2022
➡ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर पहला रोड-शो आज
➡मैक्सिको में GIS-2023 को लेकर पहला रोड-शो आज
➡डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,मंत्री संजय निषाद रहेंगे मौजूद
➡यूपी के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करेंगे डिप्टी CM#Lucknow @brajeshpathakup @mahamana4u @BJP4UP pic.twitter.com/INdpBtO3WH
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर आज यानी 9 दिसंबर को पहला रोड-शो होना है, यह रोड शो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में मैक्सिको में होगा। डिप्टी सीएम के साथ मंत्री संजय निषाद भी मौजूद रहेंगे.
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर एक बैठक सत्र का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे फूड प्रोसेसिंग, एग्रो डेयरी, पोल्ट्री में निवेश पर चर्चा होगी, इसके साथ ही प्रदेश में एनिमल हसबेंड्री, पैकेजिंग में निवेश को लेकर चर्चा होगी.
यूपी अपने आप में 25 करोड़ लोगों का एक बहुत बड़ा मार्केट है. अगर उत्तर प्रदेश देश होता तो दुनिया का पांचवा देश होता. निवेशक भी आना चाहते हैं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बहुत सफल होगी.









