CM Bhagwant Mann पर भड़के Virat Kohli के फैंस, जानें क्या हैं वजह ?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को करीब 3 साल बाद बांग्लादेश की पिच पर अपना 44वां वनडे शतक जड़ा। उनके शतक के बाद...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को करीब 3 साल बाद बांग्लादेश की पिच पर अपना 44वां वनडे शतक जड़ा। उनके शतक के बाद किंग कोहली की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई। इस बीच कोहली के फैन्स पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी ट्रोल करते नजर आए। दरअसल आज कोहली के शतक से कुछ देर पहले भगवंत मान ने एक चर्चा के दौरान उनका जिक्र किया था।

आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के गुजरात चुनाव में जीत के दावे विफल रहे, भगवंत मान ने कोहली का उदाहरण देकर केजरीवाल का बचाव किया। दरअसल, केजरीवाल ने लिखा था कि गुजरात में आप की सरकार बनेगी, साथ ही उन्होंने अपने तीन उम्मीदवारों की जीत का दावा किया था, जिसकी धज्जियां उड़ गईं और वे सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए।

https://twitter.com/DabangYogi/status/1601554661353607168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601554661353607168%7Ctwgr%5E79cebc20de45d6f35909bec8809b06b4006a1245%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fenglish.newstracklive.com%2Fnews%2Fvirat-kohli-fans-slams-bhagwant-mann-over-arvind-kejriwal-and-kohli-comparison-ta322-1260746-1.html

इस पर मान ने कहा कि विराट कोहली रोज शतक नहीं लगाते, हम लगातार मेहनत करते हैं। मान के इस बयान के कुछ ही देर बाद खबर आई कि कोहली ने टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में शतक लगाया है। बता दें, वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं। तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक और कोहली ने 44 शतक लगाए हैं।

कोहली पर सीएम मान के बयान को देखकर विराट के प्रशंसक सक्रिय हो गए और भगवंत मान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, ‘विराट कोहली ने आज शतक लगाया है।’ इसके अलावा लोगों ने इस बात को लेकर भी भगवंत पर निशाना साधा कि केजरीवाल गुजरात चुनाव में उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे।

एक यूजर ने लिखा, ‘हां, कोहली हर दिन शतक नहीं लगाते, लेकिन ये लिखकर गारंटी भी नहीं लेते कि हर मैच में शतक जरूर लगाएंगे।’ श्रवण कुमार ने अपने कमेंट में लिखा, ‘विराट कोहली शतक लगाने से पहले यह नहीं कहते कि मैं आज शतक लगाऊंगा, लेकिन केजरीवाल चिल्ला रहे थे कि गुजरात और हिमाचल में हमारी सरकार बन रही है।’

Related Articles

Back to top button