Agra Lucknow Expressway पर हुआ बड़ा हादसा, बस और डीसीएम की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 22 घायल !

बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया हैं। फिरोजाबाद में एक बस डीसीएम से टकरा गई। इस गंभीर हादसे में 6 लोगों की ...

बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया हैं। फिरोजाबाद में एक बस डीसीएम से टकरा गई। इस गंभीर हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी हैं। वहीं 22 लोगों के घायल होने की सुचना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया हैं।

बुधवार सुबह लुधियाना से रायबरेली जा रही बस की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फ़िरोज़ाबाद में भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में 4 पुरुषों, एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई हैं। साथ ही साथ 22 लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं।

घायलों में 9 लोगों को शिकोहाबाद भेजा गया हैं। बाकि अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। हादसा शिकोहाबाद के नगला खंगार के 61 माइल स्टोल के पास हुआ हैं।

मृतकों की पहचान की जा रही हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक एक महिला मृतक की पहचान रीना वाइफ ऑफ सुनील निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई हैं। जबकि बच्चे की पहचान आयांशसन ऑफ सुनील निवासी उपरोक्त उम्र 15 माह के रूप में हुई हैं। वहीं अन्य चार मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

घायलों के नाम –

  • बबलू सन ऑफ बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
  • बालक सन ऑफ श्री पाल निवासी उपरोक्त
  • संतोष सन ऑफ श्री पाल निवासी उपरोक्त
  • रामप्रसाद सन ऑफ शिव कुमार निवासी उपरोक्त
  • संतोष सन ऑफ नन्हे निवासी उपरोक्त
  • सुरजीत सन ऑफ राम चरण निवासी राजापुर कर्वी चित्रकूट
  • ज्योति वाइफ ऑफ अजय पाल निवासी किदवई नगर कानपुर
  • अजय सन ऑफ मोहन लाल निवासी उपरोक्त
  • कु रे सभा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
  • कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी उपरोक्त
  • चंदा देवी वाइफ ऑफ राम चरण निवासी उपरोक्त
  • रामशरण सन ऑफ राजाराम निवासी उपरोक्त
  • सुनील सन ऑफ गंगा दिन निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर
  • कुमारी अनन्या डॉटर ऑफ सुनील निवासी उपरोक्त
  • रामप्रवेश सन ऑफ राम प्रसाद निवासी इलाकुटबाथाना महाराजगंज जिला रायबरेली
  • नीलम वाइफ ऑफ बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई रायबरेली
  • सोनू सन ऑफ सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
  • राकेश सन ऑफ परमेश्वर निवासी उपरोक्त
  • राहुल सन ऑफ सूरज लाल निवासी उपरोक्त
  • किरण वाइफ ऑफ पंकज निवासी उपरोक्त
  • गणेश सन ऑफ जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव
  • दीपू सन ऑफ राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव.

Related Articles

Back to top button