किसानों के डेलिगेशन ने सीएम योगी से की मुलाकात, सीएम ने किसानों की सभी मांगे पूरी करने का दिया निर्देश…

भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय डेलिगेशन ने सीएम से मुलाकात की. तकरीबन आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद बीकेयू राजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान और हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में सीएम के साथ हमारी मुलाकात हुई.

रविवार को भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के डेलिगेशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. किसानों के डेलिगेशन और सीएम योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात राजधानी लखनऊ के 5 केडी स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर हुई. भारतीय किसान यूनियन के डेलिगेशन ने सीएम से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा.

भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय डेलिगेशन ने सीएम से मुलाकात की. तकरीबन आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद बीकेयू राजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान और हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में सीएम के साथ हमारी मुलाकात हुई.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों से किए गए जो वादे अभी पूरे नही हुए है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. बीकेयू राजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सीएम योगी ने प्रदेश के किसानों की कई समस्याएं जो अभी बनी हुई है, उन्हे जल्द पूरा करने की बात कही.

बीकेयू राजनैतिक के डेलिगेशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में एसीएस होम संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. इस दौरान कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी बैठक में शामिल हुए. सीएम योगी ने किसानों की सभी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियो को निर्देश भी दिया.

Related Articles

Back to top button