पुलिस कस्टडी से भागे मासूम के हत्यारे, खाकी के पिस्टल ने उगली गोली, देखे क्या हुआ हाल…..

मासूम शौर्य की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारो के साथ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही बबलू घायल हो गया है, जबकि वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपी मृतक का चाचा व उसका साथी गोली लगने से घायल हुए

बागपत : बागपत में सात साल के मासूम शौर्य की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारो के साथ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही बबलू घायल हो गया है, जबकि वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपी मृतक का चाचा व उसका साथी गोली लगने से घायल हुए है, फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

दरअसल आपको बता दें कि मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है जहां फकरपुर गांव में रहने वाले सोहनवीर सिंह का 7 वर्षीय बेटा शौर्य 15 दिसंबर को ट्यूशन से लौटते वक़्त लापता हो गया था और पुलिस ने शक की बिनाह पर उसके सगे चाचा व उसके दो साथियोको गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया था और मृतक के शव को गन्ने के खेत में गड्ढे से बरामद किया था। शौर्य की ह्त्या उसके दादा के पेंशन कि रकम हड़पने के लिए अपहरण कर की गई थी।

फिलहाल आज तीनो बदमाशों मृतक के चाचा विनीत, नीरज उर्फ़ ड़ेनी और अक्षित को गिरफ्तार न्यायालय में पेश करने के लिए खेकड़ा सीएचसी में ले जाया जा रहा था और जैसे ही पुलिस की जीप खेकड़ा काठा मार्ग पर पहुंची तो आरोपी विनीत व उसका साथ नीरज दरोगा आसिफ मोहम्मद की पिस्टल छीन कर भागने लगा और सिपाही बबलू को गोली मार दी थी जोसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी मृतक के चाचा विनीत और उसका साथी नीरज उर्फ़ ड़ेनी गोली लगने से घायल हो गया। जिसले बाद सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनो बदमाशों को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button