
Digital Desk: फेक खबर फैलाने वाले अकाउंट्स पर सरकार का डंडा लगाता चल रहा है. केन्द्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश भर में 104 यूट्यूब चैनल और 45 यूट्यूब वीडियोज ब्लॉक किए गए हैं. ये जानकारी राज्य सभा में एक बीजेपी सांसद के सवाल का जवाब देते हुए दिया. सरकार के अनुसार 4 फेसबुक अकाउंट, दो पोस्ट, 3 इंस्टाग्राम अकाउंट, 5 ट्विटर अकाउंट और 3 पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईटी मंत्रालय देश की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नही किया जाएगा इसी के साथ कोई भी सुरक्षा के साथ खिलवाड करेगा उसपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक मे 3 ऐसे यूट्यूब चैनल मिले थे जो प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस के खिलाफ भ्रामक जानकारी साझा कर रहे थे जिनके उपर कार्रवाई करते हुए उनको ब्लॉक कर दिया गया.
वही आज संसद में बीजेपी सांसद ने सवाल किया कि सरकार सेक्शुअल कंटेंट वाले एडवरटाइजमेंट को लेकर क्या कदम उठा रही है. ऐसे में सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कंटेंट का प्रचार प्रसार करने वाले अकाउंट्स पर तत्काल प्रभाव से लगाम लगाने की तैयारी है. आईटी रुल 2021 के तहत ओटीटी कंटेंट के लिए उम्र की श्रेणियां बांटी गईं है. इनमें विभिन्न उम्र के अनुसार कैटेगरी शामिल की गई है.