यूपी के 7 शहरों में पुलिस कमीशनरी सिस्टम लागू कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी साहब का सपना किया पूरा

बागपत : भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर कलेक्ट्रेट में किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे पहुंचे सांसद सत्यपाल सिंह ने चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी और मंच से बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 7 शहरों में पुलिस पुलिस कमीशनरी सिस्टम लागू कर चौधरी साहब के सपने को पुरा किया है। अगर क़ानून व्यवस्था ही ठीक नहीं होगी तो किसान खेती कैसे करेगा क्योंकि योगी जी की सरकार से पहले प्रदेश में किसानो की मोटर, गाय व भैंस चोरी हो जाती थी।

किसान मशीहा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की आज जयंती है जिसके मौके पर बागपत कलेक्ट्रेट लोकमंच पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने सम्मेलन में पहुंचे लोगो को मंचसेसम्बोधित किया। और उन्होंने मंच से बोलते हुए कहां कि प्रदेश में किसान संरक्षण कानून बने उसके लिए चौधरी साहब का बहुत बड़ा योगदान था अभी भी लोगो को ये मालुम नहीं है कि उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस कमीशनर सिस्टम आया है।

दिल्ली के अंदर ज़ब 1978 में पुलिस कमीशनर सिस्टम आया इसको देने वाले भी चौधरी चरण सिंह जी ही थे। और इसलिए आज जो उत्तर प्रदश के 7 शहरों में जो पुलिस कमीशनर सिस्टम लागु किया है इस प्रदेश के मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के सपने को पुरा कर रहे हैं। चौधरी साहब चाहते थे ज़ब 1977 में जनता दल की सरकार दिल्ली के अंदर आई तो वें चाहते थे कि कानपुर के अंदर पुलिस कमीशनर सिस्टम आए लेकिन नहीं आया। इसलिए इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है क्योंकि वें ही चौधरी साहब के सपनो को पूरा कर रहे हैं। हम किसानों कि खेती की बात करते है अगर क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो किसान खेती कैसे करेगा। योगी जी के आने से पहले ये हालत थी प्रदेश की कि रोज मोटर, गाय व भैंस चोरी हो जाती थी।

Related Articles

Back to top button