
उत्तर प्रदेश : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों काफी सक्रिय है और वह प्रदेश के जिलों का लगातार दौरा कर रहे है. इसी क्रम में वह जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेताओं और विधायकों से मुलाकात कर रहे है और पार्टी की निकाय चुनाव की तैयारियों को भी पुख्ता कर रह है.
झांसी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 26, 2022
➡सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा आज
➡सपा पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मिलेंगे
➡झांसी जेल में बंद हैं सपा पूर्व विधायक दीप नारायण
➡झांसी जेल में मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव#Jhansi @yadavakhilesh @samajwadiparty @MediaCellSP pic.twitter.com/5OfN9Ea2eC
सोमवार को अखिलेश यादव झाँसी के दौरे पर रहेंगे जहाँ वह जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अखिलेश पार्टी के पदाधिकारियों,व्यापारियों से भी मिलेंगे। वह सोमवार को लगभग दो बजे झांसी पहुंचेंगे। पूर्व विधायक से जेल में मिलने के बाद वह उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
पूर्व विधायक से मिलने के बाद सपा प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसी क्रम में वह सपा नेता सीताराम कुशवाहा, नगर अध्यक्ष तनवीर आलमके घर जाएंगे वहीं वह सर्किट हाउस में पार्टी के नेताओं,व्यापारियों से मिलेंगे और झांसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
निकाय चुनाव को लेकर यूपी में बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.वही प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जिलों जिलों का दौरा कर रहे है तो वहीं सपा नेता शिवपाल यादव भी जिलों के दौरे कर रहे है.









