
दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत का नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास एक्सीडेंट हो गया था। सड़के हादसे में घायल क्रिकेटर का मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.अब अस्पताल प्रशासन से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिली है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 48 घंटे बाद आईसीयू से बाहर आ गए है और उनको अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया.
➡क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य से जुड़ी खबर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 1, 2023
➡48 घंटे बाद आईसीयू से बाहर आए ऋषभ पंत
➡मैक्स अस्पताल के आईसीयू से बाहर आए पंत
➡अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया
➡पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है
➡पंत की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है-सूत्र#Dehradun pic.twitter.com/5Ru0ZigINs
मैक्स अस्पताल के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ पर नजर रखे हुए है. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि पंत की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है. इससे पहले सीएम धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचकर ऋषभ पंत से मुलाकात की। क्रिकेटर से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा ऋषभ पंत की तबीयत में काफी सुधार है।
इस दौरान सीएम ने कहा ऋषभ के दुर्घटना का कारण सामने आया गड्ढा या काली सी कुछ चीज बताई है। जिसके चलते दुर्घटना हुई। आगे के इलाज के लिए फैसला लेना है। BCCI और डॉक्टर ही तय करेंगे क्या करना हैं। संतुष्टि की बात है उनकी सेहत में सुधार है।









