
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला कांड को लेकर सोमवार को अहम ट्वीट किया. उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर कहा, “कंझावला कांड पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से बात की. उनसे दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया. दोषियों के खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए. भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध क्यों ना हों, उनके प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई जानी चाहिए.”
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मामले में कठोरतम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कंझावला कांड को लेकर वीके सक्सेना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि ‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी असंवेदनशीलता से स्तब्ध हूं.’ उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.’
बता दें कि बीते 1 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक 20 वर्षीय लड़की से दरिंदगी और बर्बरता का मामला सामने आया था. दिल्ली के कंझावला में कार सवार 5 लड़कों ने स्कूटी से टक्कर के बाद एक लड़की को कई किलीमीटर तक घसीटते चले गए. जिससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने मामले में बलात्कार जैसी दरिंदगी से साफ इनकार कर दिया था.









