सिसोदिया पर CBI रेड को लेकर BJP पर हमलावर हुए संजय सिंह, बोले- कुछ भी कर लो, नहीं रुकेगा दिल्ली की जनता का काम

आप सांसद संजय सिंह ने आप मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी के खिलाफ चाहें जितना प्रहार कर लो दिल्ली की जनता का काम नहीं रुकने वाला है और आम आदमी पार्टी के किसी भी मंत्री के खिलाफ, किसी भी नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं मिलेगा.

शनिवार को आप सांसद संजय सिंह ने आक्रामक अंदाज में भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापों की बात करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने सारे हथकंडे अपनाए लेकिन मनीष सिसौदिया के खिलाफ एक भी सुबूत नहीं मिला.

उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सजा मिल रही है. भाजपा ने सबकुछ करके देख लिया. मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक सबुत नहीं मिला. उनके गांव में सीबीआई का छापा मारा गया. उनके घर में सीबीआई का छापा मारा गया. उनका बैंक लॉकर चेक किया गया. उनके दफ्तर पर सीबीआई का छापा मारा गया, और कुछ नहीं मिला क्योंकि मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत नहीं किया.

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज एक बार फिर मनीष सिसोदिया को डराने के लिए उनके दफ्तार पर सीबीआई ने छापा मारा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ये हथकंडे बंद कर दें क्योंकि इससे कुछ हांसिल नहीं होने वाला है. दिल्ली के लाखों बच्चों को मनीष सिसोदिया अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. आप जितनी मर्जी छापे मार लो, वो काम करते रहेंगे और आपके हाथ कुछ लगने वाला नहीं है क्योंकि मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत नहीं किया है.

आप सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में आगे कहा कि भाजपा सरकार की नियत, उसके कारनामे और हथकंडों को देश और दिल्ली की जनता समझ चुकी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी के खिलाफ चाहें जितना प्रहार कर लो दिल्ली की जनता का काम नहीं रुकने वाला है और आम आदमी पार्टी के किसी भी मंत्री के खिलाफ, किसी भी नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं मिलेगा.

Related Articles

Back to top button